उन्नत भारत संस्था द्वारा 5 दिवसीय ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के सहयोग से स्वच्छ भारत – सुन्दर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वी दिल्ली के कोंडली वार्ड 193 में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोंडली के पार्षद मुनीश डेढा जी की उपस्थिति में महिलाओं को स्वच्छता तथा मासिकधर्म के विषय पर उचित सलाह तथा मार्गदर्शन आस्था शराफ द्वारा दिया गया और उनके बीच डस्टबिन, सेनेटरी नैपकिन तथा स्वच्छता किट वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्य्क्ष अभिषेक मिश्र ने बताया कि दिल्ली के विभन्न स्थानों पर हमारी संस्था द्वारा महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है, ज्यादातर झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को इन दिनों सही मार्गदर्शन के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा एक रिसर्च के अनुसार इस समय सही जागरूकता नहीं होने के कारण कई महिलायें मौत के मुँह में भी जा चुकी हैं। इसीलिए संस्था एक मिशन की तरह महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान पर काम कर रही है, और हज़ारों महिलाओं को जागरूकता के साथ निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उपलब्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर संजय दुबे, मंजरी झा, नीतीश पांडेय, तथा गिरीश का सहयोग सराहनीय रहा।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version