कनाडा से शनिवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी हैं l वहां एक विमान हादसा हो गया है, जिसमें भारत के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है l दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे l मौके पर एक टीम पहुंच गई है l हादसे का कारण पता किया जा रहा है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक होटल की इमारतों के पीछे झाडियों में जा गिरा l यह हादसा बेहद ही दर्दनाक था l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे l घटना स्थल पर सभी अधिकारी जांच कर रहे हैं l

बता दें कि अपने बयान में कनाडा पुलिस ने कहा कि ‘घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है और इलाके में लोगों के हताहत होने या किसी जोखिम की कोई सूचना नहीं है l ये हादसा दो इंजन वाले छोटे विमान जिसका नाम पाइपर पीए -34 सेनेका में हुआ है l मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक पाइपर पीए -34 1972 में बनाया गया था और 2019 में रजिस्टर किया गया था l

बता दें कि पुलिस ने अपने बयान में बताया हैं कि वह मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं l परन्तु अभी तक विमान क्रैश की वजह साफ़ नहीं हो पाई l कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जांचकर्ताओं को भेज रहा है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं ने कहा कि पांच एम्बुलेंस और एक पैरामेडिक सुपरवाइजर दुर्घटनास्थल पहुंचे l दो एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर रास्ते में थे, लेकिन दुर्घटना वाले इलाके में पहुंचने से पहले ही उन्हें रद्द कर दिया गया l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version