Delhi : दिल्ली के ताज होटल विवांता में 23 जुलाई 2023 को ग्लैम इंडिया इवेंट्स और रुद्रा इवेंट्स ने एक कार्यक्रम आयोजित किया l इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में देशभर से सभी मॉडल्स फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत की l

बता दें कि रुद्रा इवेंट ने यह स्टेज ग्राम इंडिया इवेंट के साथ साझा किया l इस कार्यक्रम में रुद्रा इवेंट ने भी ऑल इंडिया से एस्ट्रोलॉजर्स को आमंत्रित किया l जिसमें एस्ट्रो ,वास्तु न्यूरोलॉजी , स्वर विज्ञान और भी कई विधाओं के ज्ञाता उपस्थित थे l रुद्रा इवेंट को स्माइल इंडिया ट्रस्ट ने भी अपना सहयोग दिया और यहां पर वीवीआइपी गेस्ट के रुप में उपस्थित रहे l

इस कार्यक्रम में एस्ट्रोलॉजी जगत से Vvip Chief Customer Dr. Y Rakhi साथ ही चेतना कालरा, डा. रजनीकांत श्रीवास्तव, डॉक्टर नितेश, अमित गोयल, डॉ अजीत मोहन, सुमित प्रियंका, और भी कई लोगों ने शिरकत की। सभी एस्ट्रोलॉजर्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल द्वारा सम्मानित किया गया l रुद्रा की टीम ने सभी एस्ट्रोलॉजर्स, एक्ट्रेस ईशा देओल और साथ ही ऐडना रोज ग्राम इंडिया का तह दिल से शुक्रिया किया l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version