हाल ही में नुसरत भरूचा, ‘फौदा’ फेम एक्टर त्साही हलेवी, आमिर बुट्रोस और निशांत दहिया फिल्म ‘अकेली’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए दिल्ली आए थे। ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम नई दिल्ली के द ललित होटल में हुआ। दशमी स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह फिल्म प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित और सह-निर्माता दीपेश मिस्त्री के साथ नितिन वैद्य, निनाद वैद्य, अपर्णा पडगांवकर, शशांत शाह और विक्की सिदाना द्वारा निर्मित है। इस मौके पर नुसरत ने बताया, ‘यह फिल्म मुझे तीन साल पहले सुनाई गई थी। मैं उस समय फिल्म के बारे में निश्चित नहीं थी। फिर मुझे एक साल पहले फिल्म की कहानी सुनाई गई और निर्माताओं ने आखिरकार मुझे आश्वस्त किया कि मैं ‘अकेली’ में मुख्य भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह फिल्म की।’

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version