Nationwide Cinema Day 2023 : नेशनल सिनेमा डे पर द मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा हर मूवी को 99 रुपए में दिखाने का बड़ा फैसला किया है। इस दौरान आप क्या FUKARE 3, क्या JAWAN या कोई और मूवी आप सस्ते दाम में बड़े आराम से देख सकते हैं।

नेशनल सिनेमा डे पर बड़ा ऑफर

बता दें कि आपने आजतक कई बार सिनेमा हॉल में जाकर मूवी देखी होगी, कभी 300 रुपए लगाकर तो कभी फर्स्ट डे फर्स्ट शो में 500 रुपए लगाकर अपने मनपसंद हिरोस कि फिल्मे जरूर देखी होगी। पर क्या अपने कभी सोचा है कि ऐसे में जब मूवी पैसा वसूल ना निकले, तो पैसे बर्बाद होने का दुख कितना होता है। खेर आम जनता से बेहतर इस दुख को कोई नहीं जान सकता लेकिन शायद अब आपको ना पैसों का दुख होगा और ना ही बेकार मूवी देखने का। जी हां, 13 अक्टूबर 2023 को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा, इस दिन भारतभर में मात्र 99 रुपए में आप कोई भी पसंदीदा मूवी देख सकते हैं। नेशनल सिनेमा डे पर द मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा हर मूवी को 99 रुपए में दिखाने का बड़ा फैसला किया है। इस दौरान आप क्या FUKARE 3, क्या JAWAN या कोई और मूवी आप सस्ते दाम में बड़े आराम से देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें ये फैसला पूरे भारत के 4,000 से अधिक स्क्रीनों पर लागू होगा, जिनमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, सिटीप्राइड, मिराज, वेव, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, डिलाइट, एम2के और एशियन शामिल हैं।

कैसे करे ONLINE टिकट बुक?

बता दें कि जो कोई भी लोग राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के बम्पर ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, वो बुकमायशो, पेटीएम और ऑफिशियल सिनेमा वेबसाइट पर जाकर अपने शहर और 13 अक्टूबर का दिन सिलेक्ट करके ऑनलाइन टिकट आशानी से बुक कर सकते हैं। बता दें ये ऑफर केवल बॉलीवुड फिल्में खास रूप से शाहरुख खान स्टारर जवान और अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज का ऑप्शन देगी। साथ ही आप फुकरे 3 भी 99 रुपए में देख सकते हैं। ध्यान रहे इस दिन कोई भी नई मूवी रिलीज नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें पीवीआर ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि घोषणा के बावजूद, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस ऑफर केवल कुछ शहरों में ही उपलब्ध हो सकता है। राज्य के नियमों के कारण, ऐसा लगता है कि दक्षिण भारतीय क्षेत्रों – तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थित थिएटर में 99 रुपए की टिकट उपलब्ध नहीं होगी।

खाना पीने पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट

बता दें नेशनल सिनेमा डे पर द मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सभी को यह भी आश्वासन दिया कि खाने पिने और बकी डिशेस पर भी बढ़िया ऑफर दिए जाएंगे। टिकट और फूड बेवरेजेस में बुक करते समय आपको एक्साइटिंग ऑफर्स दिए जाएंगे। बता दें ये ऑफर्स सिनेमा की वेबसाइट्स और उनके सोशल मिडिया चैनल्स पर जाकर देख सकते हैं। 99 की कीमत में अतिरिक्त शुल्क शामिल नहीं होगा। हालांकि, सुविधा शुल्क सिनेमा के काउंटर पर सामने से खरीदी गई टिकटों पर लागू नहीं होता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version