ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 3’ रिलीज होते ही छा गई है। आपको इस नए सीजन में अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी और रिंकी के रोमांस के अलावा जबरदस्त राजनीति और साथ ही इमोशनल ड्रामा देखने को भी मिलेगा l इस सीरीज में भूमिका में अभिषेक त्रिपाठी के अलावा रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक और नीना गुप्ता ने अपने दमदार रोल से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही इसकी स्टार कास्ट लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में अब ‘पंचायत’ के मेकर्स संग अनबन की अफवाहों को लेकर जितेंद्र कुमार भी लाइमलाइट में बने हुए हैं।

अफवाहों पर जितेंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि आख़िरकार अब जितेंद्र कुमार ने द वायरल फीवर (TVF) के निर्माताओं के साथ चल रही अनबन की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं l वहीं इससे पहले भी पंचायत के तीसरे सीजन में सीरीज के मेकर्स सचिव जी की वापसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे थे। दरअसल अब जब ‘पंचायत 3’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है तो जितेंद्र ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है कि उनके और मेकर के बीच कुछ गलतफहमी थी। मीडिया इंटरव्यू में अनबन की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि, ‘मैंने सीरीज रिलीज होने के पहले और बाद में सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें पढ़ी थी। फिर आगे उन्होंने बताया कि पिछला सीजन अभिषेक के ट्रांसफर पर खत्म हुआ था, जिसके बाद मेरी वापसी को लेकर खबरें सामने आने लगी। सच बात तो ये है कि मेरे और मेकर के बीच कुछ गलतफहमी थी और ईमानदारी से कहूं तो मैं भी इन सभी सवालों का जवाब देते-देते परेशान हो गया हूं कि मेरे और निर्माताओं के बीच क्या चल रहा है। एक समय तो मुझे लगा कि मत पूछो, बंद करो ये सब… जो होना था हो गया।’

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version