एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है l जिस दिन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया है l बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी के नेता-सांसद राघव चड्डा 13 मई यानी आज शनिवार को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है l बता दें कि उनकी सगाई का कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित होने वाला है l आपको बता दें कि यह कार्यक्रम दिल्ली में बॉलीवुड थीम पर रखा गया है l सगाई में राघव चड्डा डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की गई अचकन पहनेंगे l वहीं साथ ही परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड स्टार्स के डिजानर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस में दिखेंगी । इसके रंग को मौसम को देखते हुए पेस्टल शेड में रखा गया है l कई सारे कारीगरों ने इसे मिलकर तैयार किया है l कहा जा रहा है कि परिणीति का यह आउटफिट स्पेशल होने वाला है l उन्होंने खुद अपनी पसंद से इसे डिजाइन करवाया है l सगाई में पंजाब और दिल्ली आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता भी आयेंगे l बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज समेत परिणीति की कजन प्रियंका चोपड़ा के भी पार्टी में पहुंचने की संभावना है। रिंग सेरेमनी के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं हालांकि प्रियंका के पति निक जोनस नहीं आ रहे हैं।

कुछ ऐसा रहने वाला है पार्टी शेड्यूल :-

जानकारी के मुताबिक सगाई कार्यक्रम की शुरुआत तकरीबन शाम 5 बजे से शुरू होगी। बता दें कि सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा और इसके बाद अरदास होगी। फिर सगाई का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा l डिनर का कार्यक्रम रखा गया है। परिवार और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर करीब 150 लोगों को न्योता दिया गया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं। इंडस्ट्री से कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं जो एक्ट्रेस की सगाई के फंक्शन में शामिल होने वाले हैं l इसमें सबसे पहले परिणीति के बेस्टफ्रेंड करण जौहर का नाम शामिल है l करण और परिणीति के बीच गहरी दोस्ती है l ऐसे में ऐसा कैसे हो सकता है कि करण अपनी दोस्त की सगाई का हिस्सा न बनें l राघव ने सीएम केजरीवाल को अपनी सगाई का निमंत्रण भेजा l सीएम केजरीवाल भी सगाई समारोह में शामिल होंगे l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version