पश्चिम बंगाल में शनिवार 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं l बता दें कि आज पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है वोटिंग के दौरान कूचबिहार के माथाभांगा ब्लॉक 1 का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद लोग हैरान है ये सोच कर कि क्या ऐसा भी हो सकता है l वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा है। सरेआम वोटों की चोरी का ये वीडियो पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

कूचबिहार में मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगाई :-

आपको बता दें कि कूचबिहार का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे कूचबिहार जिले के दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है l

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव को लेकर कही ये बात :-

बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है। वहां की सरकार ना तो राज्यपाल के आदेश का सम्मान करती है और ना ही हाई कोर्ट के आदेश का। जब स्थानीय पुलिस और प्रशासन खुद ही पक्षपाती हो जाए और राजनीतिक दृष्टि से काम करे तो इसे संवैधानिक व्यवस्था नहीं कहा जाता है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है मगर वहां की सरकार जनाधार खो चुकी है और इसी डर में वो हिंसक प्रवृत्ति अपना रहे हैं।’ इसके साथ ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में कहा, ‘TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version