क्रिकेट का क्रेज लोगो पर इस कदर तक बढ़ा हुआ हैं कि लोग मैच देखने के लिए सारी सीमा पार कर आते हैं l यहीं अगर मैच पाकिस्तान बनाम भारत हो तो हर कोई इसका मज़ा जरूर लेना चाहता है। ऐसे ही एक क्रिकेट के दीवाने हैं पाकिस्तान के महशूर “क्रिकेट चाचा”। बता दें कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला खेला जाएगा l इस क्रिकेट के लिए फैंस की भीड़ अभी से अहमदाबाद आनी शुरु हो गई हैं l ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे चहेते फैन चौधरी अब्दुल जलील यानी क्रिकट चाचा भी शहर में पधार चुके हैं। सोशल मीडिया पर चाचा का भारत पाकिस्तान मैच के लिए अहमदाबाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं l

बता दें कि इस वायरल वीडियो में क्रिकेट चाचा अहमदाबाद की सड़को पर पाकिस्तानी झंडा लेकर घुमते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह ‘जीतेगा’ के नारे भी लगा रहे हैं जिसपर आस-पास खड़े सभी लोग उनकी बातों का जवाब दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में वह पाकिस्तान और भारत के झंडे का कुर्ता पहने नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं चाचा भारत और पाकिस्तान किसी के भी जीतने पर खुश होने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा ,”जिस देश में गंगा बहती है वहां की मेरी बीवी है , इसलिए चाहें पाकिस्तान जीते या भारत मैं खुश हूँ। “

पाकिस्तान के मशहूर “क्रिकेट चाचा”

बता दें कि चौधरी अब्दुल जलील यानी “क्रिकेट चाचा” पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे चहेते क्रिकेट फैन हैं। चाचा अभी तक लगभग 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम को चीयर करने पहुंच चुके हैं l अब्दुल ने दुनिया के हर कोने और हर स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि साल 1986 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद चाचा सुर्ख़ियों में आए थे। शारजाह में खेले गए मैच में जावेद मियादान के सिक्स ने चाचा को खूब मशहूर कर दिया। जब जावेद ने सिक्स लगाया तो वो उसी तरफ जाकर गिरा , जहां चाचा बैठे हुए थे। बता दें कि इसके बाद अपने मज़ाकिया अंदाज़ और नारे के स्टाइल ने अब्दुल जलील को नई पहचान दी और तब से वह ‘चाचा क्रिकेट’ के नाम से मशहूर हो गए।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version