छात्र को मंच से नीचे उतारने की खबर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। हिंदू रक्षा दल ने 21 अक्टूबर को कॉलेज के बाहर धरना देने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है जहा गाजियाबाद स्थित एक कॉलेज में ‘जय श्रीराम’ नारे पर बवाल हो गया। जी हां यहां एक छात्र को मंच से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने पर उतार दिया गया। घटना कॉलेज में हो रहे एक कल्चरल कार्यक्रम के दौरान की है। जानकारी के लिए बता दें इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज का है। बता दें यहां कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा छात्र आरुष मंच पर परफॉर्म करने आया। अपनी परफॉर्मेंस से पहले छात्र ने मंच से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा दिया। जवाब में ऑडियंस में मौजूद छात्रों ने भी ‘जय श्रीराम’ दोहराया। लेकिन वहां मौजूद एक टीचर ममता गौतम को ये सब ठीक नहीं लगा। बता दें टीचर ने धार्मिक नारा लगाए जाने का विरोध करते हुए छात्र को मंच से बाहर कर दिया। बता दें घटना का वीडियो वायरल हुआ तो छात्र को मंच से उतारने वाली महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। हिंदूवादी संगठन हिंदू रक्षा दल ने इस घटना को लेकर नाराजगी भी जताई है। हिंदू रक्षा दल ने 21 अक्टूबर को कॉलेज के बाहर धरना देने की बात भी कही है। वहीं छात्र को मंच से उतारने वाली टीचर की तरफ से किसी तरह का बयान या सफाई अभी तक जारी नहीं किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version