नई दिल्ली- वयोम इंटरनेशनल के सानिध्य से सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र का चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन रविवार को दिल्ली में आयोजित किया गया। वयोम इंटरनेशनल ने हमेशा से ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और इसके प्रचार प्रसार में अहम योगदान दिया है। वयोम के चेयरमैन ऋषि रोहित शर्मा का कहना है के जो भी ज्योतिष के साथ है वयोम हमेशा उनके साथ है। विदेश में रहने के बावजूद ऋषि रोहित शर्मा और उनकी धर्म पत्नी सीरत शर्मा अपने देश और संस्कृति को कभी नहीं छोड़ते। ऋषि रोहित शर्मा जी ने इस सम्मलेन की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर १ महीने से भी अधिक इस सम्मलेन को प्रमोट किय। चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन को सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र जोधपुर के डायरेक्टर S.K.Joshi जी और उनके सहयोगी मोनिका जोशी, ईशान पटेल, मनीषा सिंह, ने बहुत हर्ष और उत्साह से आयोजित करवाया। ईस प्रोग्राम की असीम सफलता के लिए वयोम इंटरनेशनल दिल की गहराईयों से मोनिका जोशी, इशानी पटेल, मनीषा सिंह को धन्यवाद करता है।

ईस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि डॉक्टर एच.एस.रावत, महर्षि अनिल,लेखाराज शर्मा, पीठाधीश्वर राघवेदचार्य महाराज गलता पीठ जयपुर, सालासर बालाजी से विष्णु दत्त पुजारी, दिनेश गुरुजी इन्दौर, रमेश सिंबल हरिद्वार, अरुण बंसल, जयदत्त पुरोहित अतिथियों का माल्यार्पण कर, गुलदस्ता भेंट,साफा पहनाकर, मोमेंटो देकर सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।सीता ज्योतिष ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान के डायरेक्टर S.K.Joshi ने बताया कि जिसमे मेरठ, दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, हरियाणा, मोगा, फिरोजपुर व चंडीगढ़, मुम्बई, इन्दौर, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, जोधपुर, इत्यादि शहरो और देश विदेश से अतिथि पधारे। इस महासम्मेलन के दौरान ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा ज्योतिषी क्षेत्र में नए आयामो पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया था। प्रथम अवार्ड सर्वश्रेष्ठ भविष्य वक्ता अनीश व्यास जयपुर,भारत ज्योतिष गौरव अवार्ड डॉ एच.एस.रावत दिल्ली को दिया गया।
कार्यक्रम व मंच संचालन हीरेद शुक्ल मध्यप्रदेश ने किया।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version