बॉलीवुड स्टार सलमान खान एक बार फिर ईद के मौके पर अपनी नयी फिल्म के साथ नजर आ रहे है l उनकी ये फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है l मूवी के कई गाने रिलीज़ हो चुके है l जिसमे से एक गाना उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है l ‘येंतम्मा’ गाने को लोग मिलियन्स में देख रहे है l गाने में सलमान खान को साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती और राम चरण के साथ लुंगी डांस करते देखा जा सकता है। सलमान खान के इस लुक को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे है l सलमान का लुक और डांस फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अब देखते है कि जैसे इस गाने को लोगो का इतना प्यार मिल रहा है क्या उनकी आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को भी फैंस का इतना ही प्यार मिलता है या नहीं ? इस गाने को सोशल मीडिया के zee music agency द्वारा youtube पर पोस्ट किया गया है जिसमे कुछ ही समय में मिलियन्स लोगो ने इस गाने को बेहद पसंद किया l आप यूट्यूब पर ‘येंतम्मा’ गाने पर मिलियन्स में view देख सकते हो l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version