बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 2024 में बवाल मचाने के लिए कमर कस ली हैं l पहले से ही उनकी एक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां चर्चा में बनी हुई थी। इस दौरान अक्षय कुमार ने अब अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। उनकी आने वाली अगली फिल्म का नाम ‘सरफिरा’ है। अक्षय कुमार ने 13 फरवरी को फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया है।

बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली यह ‘सरफिरा’ बेहद खास होने वाली है l ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है। तमिल स्टारर सूर्या ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। बीते साल फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं, अब अक्षय इस शानदार फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं।

फिल्म कब होगी रिलीज?

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘सरफिरा’ का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, “इतना बड़ा सपना देखों, वो तुम्हें पागल बुलाए! ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में 12 जुलाई, 2024 को रिलीज हो रही है।” अक्षय कुमार के साथ ‘सरफिरा’ में लीड रोल में टीवी एक्टर राधिका मदान हैं। फिल्म में इसके अलावा परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ‘सरफिरा’ का डायरेक्शन सुधा कोंगारा प्रसाद कर रही हैं, जिन्होंने तमिल वर्जन का निर्देशन भी किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version