फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा की भूमिका निभाने वाली चर्चित अभिनेत्री रुपाली गांगुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं l जी हां, टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस कही जाने वाली रुपाली गांगुली ने आज भाजपा का दामन धाम लिया है। उन्होंने राजनीति दुनिया में अपना कदम रख लिया हैं l

आपको बता दें कि रुपाली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार कई स्टोरी शेयर की हैं। जिसमें वह पार्टी करते नजर आ रही हैं l दरअसल 5 अप्रैल को रुपाली गांगुली का जन्मदिन था l लेकिन उन्होंने इस खास मौके को जन्मदिन के कई दिनों बाद ग्रैंड पार्टी करके सेलिब्रेट किया। हालांकि वह शूटिंग में बिजी थी जिसके बावजूद भी रुपाली गांगुली ने इस पार्टी के लिए वक्त निकाला। इंस्टाग्राम स्टोरी में वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आईं। यह पार्टी काफी देर रात तक चली l रुपाली गांगुली का अपनी मां और भाई के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। लेट नाईट पार्टी की वजह से वह रात भर सो नहीं पाई। इसी वजह से सुबह की अर्ली फ्लाइट होने के चलते एक्ट्रेस को पार्टी के बाद एयरपोर्ट के लिए निकलना पड़ा।

बीजेपी ज्वाइन करने के लिए फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आईं रुपाली

बता दें कि भाजपा ज्वाइन करने के लिए रुपाली गांगुली सुबह की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंची l इसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया हैं l स्टोरी में उन्होंने बताया कि वो रात भर सोई नहीं हैं और ये उनके चेहरे पर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो बिना तैयार हुए, बिना किसी मेकअप के ही जल्दबाजी में निकल पड़ी हैं। वैसे एक्ट्रेस अब बीजेपी की सदस्य बन गई है। फिलहाल वो चुनावी मैदान में उतरेंगी या नहीं इस पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version