एक रिपोर्ट के मुताबिक दिनाँक 19.09.23 को वादी श्री कृष्णवीर पुत्र राम सिंह जो कि मौ० आदर्श नगर कस्बा के निवासी है l उनकी पुत्री मानवी जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष बताई जा रही हैं l अभियुक्ता लक्ष्मी देवी पत्नी प्रेमचन्द निवासी जो मौ० आदर्श नगर कस्बा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद (लक्ष्मी अपने आप को विहार की रहने वाली बताती थी) की निवासी है उस पर पिता श्री कृष्णवीर ने बच्ची का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ में याचिका दाखिल की है l बता दें पिता ने थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ आकर एक प्रार्थना पत्र भी लिखा जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०स०-424/23 धारा-365/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्ता लक्ष्मी देवी पत्नी प्रेमचन्द निवासी मौ० आदर्श नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर का हुलिया-

आँख नाक कान औसत, रंग साँवला, कद करीब 5 फुट 1 इंच, बाल काले मध्यम लम्बाई के, गोल चेहरा, उम्र करीब 24 वर्ष लाल कलर की साड़ी पहने हुए है व साथ मे एक बच्ची है जिसका हुलिया निम्न प्रकार है।
अपहृता मानवी का हुलिया- आँख नाक कान औसत, रंग सावला, करीब 3 फुट, बाल काले व छोटे । कद

उक्त अभियुक्ता लक्ष्मी व अपहृता मानवी के बारे मे किसी व्यक्ति को कोई सूचना मिलती है तो थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ के निम्नांकित फोन नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें l

उ0नि0 विपिन कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़। 9412605834

प्रभारी निरीक्षक थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़। 9454403411

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version