नई दिल्ली स्थित बाबर रोड का हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया l लंबे समय से हिन्दू सेना बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रही थी l सोशल मीडिया पर हिंदू सेना द्वारा बाबर रोड के बोर्ड के नीचे लगाए पोस्टर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं l इस वायरल तस्वीर में अयोध्या रोड लिखा हुआ दिख रहा है l वहीँ दूसरी तरफ कुछ समय बाद इस पोस्टर को रोड के बोर्ड से हटा दिया गया है l

ये महापुरुषों का देश है: हिंदू सेना

आपको बता दें कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि यह भारत देश श्री वाल्मीकि, श्री राम, श्री कृष्ण, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है l उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है l उनका ऐसा मानना हैं कि जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम? वहीँ दूसरी तरफ हिन्दू सेना के एक कार्यकर्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग रख दिया l काफी लंबे समय से हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की ये मांग थी कि इस रोड का नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए और आज ये काम हिंदू सेना ने कर दिया हैं l इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम हैं?

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version