मणिपुर में एक ऐसा हैवानियत का मामला सामने आया है जिसमे हिंसा के बीच दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके दौड़ाया गया l लगभग दो महीने पुराने इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी l बुधवार को वीडियो वायरल के बाद जमकर बवाल शुरू हुआ l अब जाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है l

मणिपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले वीडियो की चर्चा जोरों पर है l यहां कुछ लोग इतने वहशी हो गए कि उन्होंने दो लड़कियों को निर्वस्त्र किया, उन्हें बिना कपड़ों के घुमाया और फिर कथित तौर पर उनके साथ रेप भी किया l आपको बता दें कि वीडियो पर मचे हंगामे के बीच इस घटना की एक वजह सामने आई है, पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये शर्मसार करने वाली घटना एक फेक न्यूज फैलने की वजह से हुई l बता दें कि मणिपुर में तीन मई को मैतेई (घाटी बहुल समुदाय) और कुकी जनजाति (पहाड़ी बहुल समुदाय) के बीच हिंसा शुरू हुई थी l मणिपुर में मैतेई समाज की मांग है कि उसको कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए l इसके खिलाफ कुकी समाज ने आवाज उठाई और आदिवासी एकजुटता रैली निकाली, जिसका विरोध और बात हिंसा तक पहुंच गई l

बता दें कि मणिपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख कर इंसानियत के साथ कुदरत भी शर्मसार हो जाए l जिस देश में नारी को भगवान का दर्जा दिया गया हो, उसके साथ ये हादसा विचलित कर रहा है। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। मणिपुर में जातीय हिंसा की आग में दो महीने से ज्यादा समय से लोग झुलस रहे है l वहां शांति बहाल करने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं l वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस आग को फिर भड़का दिया है l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version