Hv ग्रुप के द्वारा बहुत ही सुंदर राजधानी गौरव अवॉर्ड्स का आयोजन दिल्ली के लाजपत भवन में किया गया । हनि और विकास के द्वारा के द्वारा किया गया ये समारोह बहुत ही सराहनीय रहा है । इस मंच पर बहुत से महिलाओं और पुरूषों को अलग अलग क्षेत्र में उत्तम समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनके अच्छे कार्यों के लिए उन्हें अवार्ड,मेडल और फूलों से समानित किया गया है। मैं शिप्रा सिंह एक लाइफ कोच ,मैं स्टेट लेवल शूटर भी रह चुकी हूं

और लिटिल इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर समाज सेवा में भी काफी रुचि रखती हूं। ये फाउंडेशन गरीब बच्चो को खाना खिलाने और उनकी सिक्षा को आगे भराने में उनकी मदद करती है ।मैं नारी शक्ति क्लब की सक्रिय कार्यकर्ता हूं , ये प्लेटफार्म एक ऐसा प्लेटफार्म है,जहां बहुत सारी महिलाएं एक जुट होकर समाज में बहुत सी कामयाबियां पा सकती हैं।हमारी इस क्लब के जरिए ये कोशिश है की समाज में कार्यकाजी औरते आगे भड़े और सफलता की बुलंदियों को छुएं।
मैं धन्यवाद करती हूँ कि नारी शक्ति प्लेटफार्म ने मुझे ये मौका दिया मुझे प्रोत्साहित किया ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version