Image Provide : INSTAGRAM
अल्लू अर्जुन।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अब बस 8 दिन ही बाकी रह गए हैं। रिलीज से पहले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने की तैयारी में है। फिल्म दुनिया भर में एक ग्रैंड रिलीज के लिए रेडी हो चुकी है। विदेश में पहले ही फिल्म की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अमेरिका में फिल्म को रिलीज से पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब भारत में भई फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग की डेट का ऐलान कर दिया है। 

इस दिन से होगी एडवांस बुकिंग

पटना में एक ग्रैंड इवेंट के दौरन ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया। दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग का ऐलान हो गया है। 30 नवंबर (शनिवार) से एडवांस बुकिंग शुरू है, यानी आप पहले ही अपनी मनचाही सीट अपने नजदीकी सिनेमाघरों में बुक कर सकते हैं। बिना झंझट के फिल्म देखने का मजा डबल हो जाएगा। 

बनेंगे नए रिकॉर्ड

जैसे-जैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। दर्शकों के बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रति जबरदस्त उत्सुकता को देखते हुए, एडवांस बुकिंग काउंटरों का खुलना इसकी ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेटिंग शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। बता दें, अमेरिका में एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1.458 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) को फिल्म पार कर गई है, जो एक रिकॉर्ड है।  

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इन्होंने ही फिल्म के पहले पार्ट ‘पुष्पा 2: द राइज’ का भी निर्माण किया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिर से लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में फहाद फासिल विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में श्रीलीला का आइटम सॉन्ग भी है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों फिल्म रिलीज के लिए अब पूरी तरह से तैयार है।

Latest Bollywood Info



Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version