गुरुग्राम में वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया के प्रतिभागियों ने ‘A Day of Giving & Grace’ कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें 500 बेसहारा बुज़ुर्गों के लिए स्नेहभोज आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सौंदर्य के साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी का संदेश देना था, जिसे द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। वीईसी टीम और विजेताओं की भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि असली रॉयल्टी ताज नहीं, सेवा और करुणा से पहचानी जाती है।

करुणा और इंसानियत की रौशनी

15 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन, बांधवाड़ी गाँव, गुरुग्राम, हरियाणा में वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया – एक प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट, जो सुंदरता के साथ-साथ व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना को भी मंच प्रदान करता है – के पहले सीज़न की विजेताओं और प्रतिभागियों ने ‘A Day of Giving & Grace’ नामक एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन किया गया वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा, जो एक प्रसिद्ध ट्रैवल और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है, और वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया की आयोजक भी है। इस भावुक पहल के तहत लगभग 500 बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्नेहभोज (लंच) की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन, बांधवाड़ी में संपन्न हुआ – एक ऐसा संगठन जो समाज के हाशिए पर जी रहे लोगों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहा है।

सौंदर्य के मंच से सेवा की मिसाल तक

द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2008 में स्व. कर्मयोगी श्री रवि कालरा जी ने की थी। आज यह संस्था उनके पुत्र श्री जस कालरा के नेतृत्व में संचालित हो रही है। संस्था के दो आश्रयगृहों में 18 से 100 वर्ष तक के 1200 से अधिक बेसहारा और ज़रूरतमंद लोग आश्रय प्राप्त कर रहे हैं—जिनमें बुज़ुर्ग, मानसिक रूप से अस्वस्थ, बेघर महिलाएँ, घरेलू हिंसा व दुष्कर्म पीड़िताएं, जलन व चोट के शिकार, HIV और स्किज़ोफ्रेनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं। इस प्रेरणादायक पहल की अगुवाई की मुस्कान गैरोला और रवि गैरोला, निदेशक – वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया, ने। इनके साथ सुयना रैना, क्रिएटिव हेड – वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया, और किर्ती मिश्रा नारंग, एडवाइजरी बोर्ड मेंबर एवं मेंटर – वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन में वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया 2024 की विजेताओं –दीक्षा निझावन (विजेता), कल्पना दास गांधी (सेकंड रनर अप), मीनाक्षी बजाज (क्वीन ऑफ एलिगेंस), और रुचि अग्रवाल (क्वीन ऑफ कॉनजीनियलिटी) – ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और सेवा के इस महान कार्य में योगदान दिया। इसके साथ ही, देशभर से वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया 2024 की अन्य फाइनलिस्ट्स और प्रतिभागियों ने भी इस नेक पहल में भाग लिया—कुछ ने स्वयं उपस्थित होकर सेवा दी, और कुछ ने अन्य रूपों में सहयोग दिया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का एक मंच भी है। इस सेवा कार्य में सहयोग देने वाले वीईसी टीम के सदस्य थे: हिमानी शर्मा, कमलेश कुमार, चिराग भाटिया, दिवाकर, अंकित कुमार, और इशिका, जिनका आयोजन में विशेष योगदान रहा। मुस्कान गैरोला, निदेशक – वेस्ना इवेंट क्राफ्टर्स और संस्थापक – वीईसी क्वीन ऑफ इंडिया ने भावुक होकर कहा: “हमारी क्वीन बनने के लिए सिर्फ मंच पर चलना और ताज पहनना ही काफी नहीं। असली क्वीन वह होती है जो करुणा दिखाए, दिल से लोगों को अपनाए और समाज में कुछ लौटाए। यह दिन सिर्फ सेवा का नहीं, आत्मा की सुंदरता को अनुभव करने का भी था।” यह कार्यक्रम न केवल मानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत था, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि ग्लैमर के साथ-साथ समाज सेवा की भावना ही असली सुंदरता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version