लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी द्वारा ‘फ्लाइंग किस’ का आरोप लगाया गया l जिसके बाद ‘फ्लाइंग किस’ को लेकर विवाद छिड़ गया l केंद्रीय स्मृति ईरानी ने जहां सदन के भीतर उनके इस व्यवहार की आलोचना की है तो वहीं बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर से इसकी लिखित शिकायत की है l वहीं तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है उन्हें मोहब्बत समझ नहीं आती है l इस पूरे मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी अपने विचार रखे l
बता दें कि संसद में राहुल गांधी के भाषण के दौरान उन पर स्मृति ईरानी द्वारा ‘फ्लाइंग किस’ का आरोप लगाया गया l राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर छिड़े घमासान के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी l प्रमोद कृष्णम ने इस मुद्दे पर बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा l उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘जो रोज़ “मिसाईल” दागते हैं वो एक “फ़्लाइंग” किस से डर गये l’
जानिए क्या हुआ था सदन में भाषण के दौरान
बता दें कि राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद जब संसद से बाहर जाने के लिए उठे तो उनके हाथ से कुछ कागज गिर गये l उन कागजों को उठाने के लिए जब वह नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे l इस पर राहुल गांधी ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ फ्लाइंग किस उछाल दिया और फिर वहां से निकल गये l
बीजेपी महिला सांसदों ने की शिकायत
यह पूरा मामला उस समय का है जब राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात कहकर सदन से निकल गए, जिसके बाद स्मृति ईरानी की बारी आई l उन्होंने कहा कि ‘मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज सदन में अभद्र व्यवहार किया और संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं l’ इसके बाद बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर को लिखित शिकायत भी की l