आपको बता दें कि पाकिस्‍तान की सीमा हैदर व ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की अजब प्रेम की गजब कहानी में सबसे ज्‍यादा चर्चा में वो महिला भी है, जिसने सचिन मीणा को लप्‍पु सा और झिंगुर सा लड़का बताया। सचिन और सीमा हैदर अभी हर चैनल की सुर्ख़िया बने हुए है। आपको बताते चले कि महिला का नाम मिथिलेश भाटी है। वह सचिन मीणा की पड़ोसन है। लप्पू सा सचिन कहने वाली वायरल भाभी की इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में उनकी मुलाकात कैरी मिनाटी से हुई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

लप्पू सा कैरी

आपको बता दें कि इस बार मिथलेश भाटी ने ‘लप्‍पू सा सचिन…’ वाली स्‍टाइल में हर किसी को रोस्‍ट करने वाले यूट्यूबर कैरी मिनाटी को ही रोस्‍ट कर डाला है। कैरी मिनाटी जाने माने और बहुत फेमस यूटूबर है। यह बात अलग है कि मिथलेश ने शुरुआत में ही कैरी मिनाटी से कहा कि ‘ऑल द बेस्‍ट। दिल पर मत लेना। कोई बात बुरी लगे तो भूल जाना’। दिल पर मत लगाना। इस पर कैरी ने जवाब दिया कि वे इस रोस्‍ट को भूलने की पूरी कोशिश करेंगे। दरअसल, मिथिलेश भाटी रेड एफएम चैनल के कार्यक्रम में आई थीं। वहां कैरी मिनाटी भी मौजूद थे, जिनको उन्‍होंने अपने लप्‍पू सा.. और झिंगुर वाला अंदाज में रोस्‍ट कर दिया। अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मिथलेश भाटी का बयान

आपको बता दें कि वायरल भाभी मिथलेश ने कैरी मिनाटी को लप्‍पू सी शक्‍ल है, झिंगुर सा लड़का है ये बोलकर रोस्ट कर दिया। आगे मिथलेश ने कहा कि बोलनो आपे आवे ना। बोल यो पावे ना। और बाइचांस जरा सी हवा चलगी ना तो पतो ना कौन से कोने में जाकर चिपक जागो। ढूंढ़नों पड़गो दूरबीन लेके। और ये सिर पर रख रख्‍यो है घोसलों। उनमें कबूतर अंडा दे देंगे। बालों को कटवा ले नाई के पास जाके। दिनभर गेम खेलतो रह। पड़यो पड़यो घर म। काम धंधों ना होवे तुझसे। ऐसे डोल रहे हो बन्‍यो हुयै नवाब। चिल्‍ला चिल्‍ला के बात करे। तमीज नाम की चीज ना। रोस्‍ट होकर क्‍या बोले कैरी मिनाटी? आपको बतादें कि जब मिथलेश भाभी कैरी को रोस्‍ट कर रही थीं। तब सामने खड़े कैरी मिनाटी सिर्फ हंसते रहे। फिर बोले कि मेरे पास अब कोई शब्‍द ही नहीं बचे हैं। इन्‍होंने सारे यूस कर लिए। जिंदगी में पहली बार मुझे लप्‍पू सा फील हो रहा है। अंत में कैरी मिनाटी बोले चुपचाप खुद को रोस्‍ट होते देखना मेरी मजबूरी थी। मेरा कर्मा है ये।ऐसा बोल कर कैरी मिनाटी ने हस्ते हुए अंदाज में वायरल भाभी की बातों को दिल से नहीं लगाया।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version