Image Provide : फाइल फोटो
एयरटेल के पास ग्राहकों के लिए कई तरह के शानदार प्लान्स मौजूद हैं।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास इस समय करीब 40 करोड़ यूजर्स हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने अपनी लिस्ट में अलग-अलग तरह के शानदार प्लान्स जोड़ रखे हैं। कंपनी के पास कुछ सस्ते तो कुछ महंगे प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है। 

जियो की ही तरह एयरटेल ने भी जुलाई के महीने में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा अपग्रेड किया था। कंपनी ने इस महीने अपने प्लान्स के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की थी। महंगे रिचार्ज से राहत देने के लिए कंपनी ने लिस्ट में कुछ सस्ते प्लान्स भी जोड़े हैं। एयरटेल की लिस्ट में शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म्स वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। 

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो आप कंपनी के 84 दिन वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। आपको कंपनी के पास 84 दिन वाले प्लान्स के कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। आइए आपको ऐसे ही एक धमाकेदार प्लान्स के बारे में बताते हैं। 

Airtel की लिस्ट का शानदार प्लान

एयरटेल की लिस्ट में 1199 रुपये का एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान मौजूद है। एयरटेल का यह एक ऐसा प्लान है जिसमें आपकी सभी जरूरत पूरी हो जाती हैं। इसमें आपको 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री एसएमएस भी देती है। 

अगर आप एयरटेल के ऐसे यूजर है जिन्हें अधिक इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तो आपको यह रिचार्ज प्लान काफी भाने वाला है। इसमें कंपनी आपको  कुल 210GB डेटा ऑफर करती है। मतलब आप इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 64kbps की स्पीड मिलती है। 

ओटीटी का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक है यह एयरटेल का यह प्लान आपकी इस जरूरत का भी ध्यान रखता है। इसमें आपको कंपनी पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में आपको एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर विंग म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Jio यूजर्स की लगी लॉटरी, कंपनी ने पेश किया एक्सक्लूसिव प्लान, डेटा की टेंशन हुई खत्म



Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version