बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर आशीष विद्यार्थी खलनायक की भूमिका से पहचाने जाने वाले एक्टर है l इन दिनों आशीष विद्यार्थी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है l बता दें कि फिल्म के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में हाल ही में दूसरी शादी रचाई, जिसके बारे में जानकर हर किसी को हैरानी हुई। गुरुवार को कोलकाता क्लब में हुई इस प्राइवेट शादी की कई तस्वीरें अचानक शाम से इंटरनेट पर वायरल हुईं जिसे देखकर लोग शॉक्ड भी हुए और अब शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है और अब इसी के साथ तूफान की तरह ये खबर फैन्स में फैल गई।

बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता की फैशन बिजनेस से जुड़ीं रूपाली बरुआ से शादी रचाई। एक तरफ तो आशीष विद्यार्थी की लाइफ में जिंदगी एक नई शुरुआत की प्लानिंग कर रही है, और वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी अपनी जिंदगी में आए इस तूफान से लड़ती हुई नजर आ रही है l आशीष की पहली वाइफ राजोशी ने इंस्ट्राग्राम पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं जिससे साफ पता लग रहा है कि वो इन खबरों से टूट गई हैं और अब खुद को जोड़ने और संभालने की कोशिश कर रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नैशनल अवॉर्ड विनर आशीष विद्यार्थी ने गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी रचाई थी। ऐसा लग रहा है कि पीलू विद्यार्थी यानी राजोशी बरुआ इस वक्त काफी बुरे समय से गुजर रही हैं।

आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ :-

रूपाली बरुआ असम के गुवाहाटी से संबंध रखती है l वह एक बिजनेस वुमन हैं। बता दें कि रुपाली फैशन इंडस्ट्री से आती हैं और कोलकाता में NAMEG नाम से उनका एक फैशन स्टोर भी है। आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ के बीच उम्र के फासले की बात करे तो दोनों में 10 साल का अंतर है l आशीष 60 साल के हैं तो वहीं, रुपाली 50 साल की हैं। रुपाली बरुआ के सोशल मीडिया प्रेजेंस की बात करें तो वो आशीष विद्यार्थी के मुकाबले कम एक्टिव रहती हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक 295 पोस्ट शेयर किए हैं। वहीं, 1774 लोग उन्हें फॉलो करते है, जबकि रुपाली खुद 991 लोगों को फॉलो करती हैं। शादी के बात करें तो आशीष और रुपाली ने 25 मई को कोलकाता में अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। शादी के लिए आशीष विद्यार्थी ने केरल का पारंपरिक लुक चुना। एक्टर मुंडू दूल्हे के लुक में नजर आए। वहीं, रुपाली बरूआ ने असम का कल्चर फॉलो करते हुए व्हाइट और गोल्ड कलर की मेखला चादर पहनी। इसके साथ उन्होंने दक्षिण भारतीय मंदिर कला से प्रेरित सोन के गहने पहने। शादी के दिन रुपाली किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। तस्वीरों में दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे है l

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी की प्रतिक्रिया :-

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख दिखाने की कोशिश की l जिसे देख कर लोगों को लग रहा है कि वो इस वक्त एक ऐसे बुरे फेज से गुजर रही हैं जिसे लेकर वो काफी परेशान हैं। कहा- सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा 17 घंटे के अंदर राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट किए। इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए लिखा है जिसके बारे में उन्होंने पहले सोचा था कि वह उनके लिए सही है। राजोशी ने लिखा, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’ अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले l

राजोशी ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचने की वजहों को खत्म करके अपनी जिंदगी में शांति पाने की बात करती है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो।हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’ राजोशी ने लिखा- जिंदगी के पजल में उलझे नहीं वहीं राजोशी ने इंस्टाग्राम वॉल पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें वह मुस्कुराती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा है, ‘जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।’

बता दें कि आशीष को उनकी पहली पत्नी राजोशी से एक 23 साल का बेटा है l आशीष विद्यार्थी की शादी की खबर सुनने के बाद लोग उनकी पहली पत्नी से बहुत से सवाल पूछ रहे है l लोग पूछ रहे है कि क्या आप दोनों का तलाक हो गया है और भी बहुत सवाल है जो लोग उनसे लगातार पूछ रहे है l जब से आशीष विद्यार्थी की शादी की खबर लोगो तक पहुंची है तब से लोगो के सवाल पूछने का सिलसिला जारी है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version