नई दिल्ली- हाल ही में नई दिल्ली के साशा मीडिया सॉल्यूशन द्वारा आयोजित ग्लोबल बिजनेस अवॉर्ड्स का सातवां एडिशन द हयात सेंट्रिक जनकपुरी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस इवेंट में बिजनेस और एंटरटेनमेंट जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। चीफ गेस्ट बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैकलीन फर्नांडीज थीं, जिनके द्वारा एस्ट्रोलॉजर ब्रजेश शास्त्री जी को बेस्ट सेलेब्रिर्टी एस्ट्रोलॉजर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने साशा मीडिया सॉल्यूशन के मैनेजमेंट की भी बेहद तारीफ की।

आपको बताते चले की ब्रजेश शास्त्री जी पेशे से एक एस्ट्रोलॉजर हैं जो जन्म पत्री, कुंडली, वास्तु, संबंध समस्या परामर्श, प्रेम समस्या परामर्श आदि जैसी ज्योतिषी समस्याओं का समाधान करते हैं, ब्रजेश शास्त्री जी ये पुण्य का कार्य पिछले 15 वर्षों से करते हुए आ रहे हैं। शास्त्री जी को पहले भी कई पुरुस्कारों से समान्नित किया गया हैं, ब्रजेश शास्त्री जी का कहना हैं की वो ये काम एक समाज सेवक के तौर पर करते हैं। ब्रजेश शास्त्री जी को कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी नवाज़ा जा चूका है, जैकलीन फर्नांडीज से बेस्ट सेलेब्रेटी एस्ट्रोलॉजर 2025 का खिताब पाकर शास्त्री जी काफी खुश हैं और आगे वो ये काम पूरी शिद्दत से करेंगे ताकि आने वाले समय में भी उनको और भी ज़्यादा प्रोत्साहन मिले और समाज की नज़र में ब्रजेश शास्त्री जी का नाम हो और सम्मान हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version