सनी देओल की दमदार फिल्म Gadar 2 को लेकर लोगो के बीच क्रेज बना हुआ है l इस फिल्म को लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है l सनी देओल की फिल्म Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कलेक्शन कर रही है l अब इस फिल्म को लेकर मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है l बता दें कि यह पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई है l रिलीज के पहले 2 दिन मेकर्स ने जमकर कमाई की l इसी बीच रिलीज के तीसरे दिन जहां मेकर्स फिल्म से बड़ी कमाई की उम्मीदें लगा रहे हैं वहीं अब फिल्म का यूट्यूब पर लीक हो जाना उन्हें एक बड़ा झटका दे सकता है l

youtube पर लीक हुई Gadar 2

बता दें कि रिलीज होने के पहले दिन से ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर Gadar 2 को लेकर फैंस में अच्छा खासा एक्साइटमेंट देखा जा रहा है l परन्तु मेकर्स के लिए हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब इस फिल्म को यूट्यूब पर HTD 3 star boys नाम के चैनल पर लीक कर दिया गया l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है कि इस चैनल पर फिल्म की पूरी कहानी लीक हो गई l फिल्म मेकर्स को इससे भारी नुकसान हो सकता है l हालांकि इस चैनल पर आने के महज 4 घंटे तक ही फिल्म को देखा जा सका, जिसके बाद इस फिल्म को चैनल से हटा लिया गया है l

2 दिन में किया 83 करोड़ का कलेक्शन

अगर हम बता करे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन की तो Gadar 2 ने रिलीज के पहले दिन में ही 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था l वही दूसरे दिन ये फिल्म 43 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है l फिल्म के प्रति फैंस का अच्छा खासा प्यार मिलने से ऐसे में वीकेंड से फिल्म को लेकर अच्छी खासी उम्मीदें है l
अब देखना ये होगा ये फिल्म कमाई के कितने आंकड़े पार कर पाती है l

OMG 2 को मिल रही कड़ी टक्कर

बता दें, बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में OMG 2, Gadar 2 से काफी पीछे है l जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का बज बना हुआ है वहीं अक्षय स्टारर Gadar 2 को ये फिल्म कड़ी टक्कर दे रही है l अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों को वीकेंड का कितना फायदा मिलता है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version