महादेव बेटिंग ऐप मामले में आया बड़ा मोड़, रवि उप्‍पल को दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

महादेव बेटिंग ऐप मामले में आया बड़ा मोड़, रवि उप्‍पल को दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं l दो मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्‍पल को दुबई पुलिस ने अरेस्ट किया है। उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

कौन हैं रवि उप्‍पल?

आपको बता दें कि रवि 6,000 करोड़ रुपये के एक मनी लॉन्ड्रिंग केस का कथित मास्टरमाइंड है l इस मामले में छत्तीसगढ़ के निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, उप्‍पल की गिरफ्तारी ईडी की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के चलते हुई। इस बात की जानकारी दुबई के अधिकारियों ने भारत को दे दी हैं और वह रवि के प्रत्यर्पण के लिए तैयार हैं। वहीँ दूसरी तरफ बता दें महादेव ऐप का दूसरा प्रमोटर सौरभ चंद्राकर भी जल्‍द UAE में दबोचा जा सकता है। उसे भी गिरफ़्तारी के बाद भारत को हैंडओवर किया जाएगा l ईडी ने रायपुर की स्‍पेशल कोर्ट से इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट लिया। उसके बाद, अक्‍टूबर में इन दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था।

बता दें महादेव ऐप मामले में रवि की गिरफ्तारी से नया मोड़ आ गया है। आरोपियों में से एक का यह आरोप था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने कांग्रेस के नेताओं को 500 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। छत्तीसगढ़ चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया हैं l चुनाव में इसकी मदद से कांग्रेस को हराने में बीजेपी ने सफलता पाई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘महादेव को भी नहीं छोड़ा’ जैसे नारे दिए जो पूरे अभियान में गूंजते रहे। चुनाव के बाद के विश्लेषण से पता चलता है कि शायद कांग्रेस की करारी हार में इस मामले का योगदान हो सकता है।

भूपेश बघेल पर लगे गंभीर आरोप

बता दें कि इस महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर बेहद ही गंभीर आरोप लगे हैं l महादेव बुक के खिलाफ ईडी की जांच जारी हैं l इसी बीच 2 नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है l ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली l ईडी ने इस दौरान 5 करोड़ रुपये बरामद किए थे l इस दौरान ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार किया था असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी l ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है l  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *