Armaan Malik को उनकी दो पत्नियां की वजह से पहचान मिली है l अपनी दो पत्नियों को लेकर Armaan अक्सर विवादों से घिरे रहते है l लोग उन्हें दो पत्नियों को लेकर बहुत ट्रोल भी करते है l बता दें कि Armaan Malik एक यूटूबर है l सोशल मीडिया पर Armaan Malik बहुत फेमस है। शुरुआत में टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर फेमस हुए और पहचान मिली। इनकी दो पत्नियां Kritika Malik और Payal Malik है, जिनको लेकर Armaan Malik को लोग बेहद ट्रोल करते है l हाल ही में अभी Youtuber Carry Minati ने Youtuber Armaan Malik को उनकी दो पत्नियों को लेकर roast किया है l बता दें कि फिलहाल Armaan Malik को अपनी दो पत्नियों की वजह से अच्छा खासा फेम मिल चुका है l Armaan Malik के डेली लाइव व्लॉग को लोग अधिक से अधिक देखना पसंद करते है l

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो उन्हें और उनकी फैमिली को ट्रोल करते नजर आते है l तो वहीं कुछ लोग उन्हें पसंद भी करते है l सोचो कैसा हो अगर यूट्यूब की दुनिया का बड़ा यूटूबर Armaan Malik को roast करे मजा आएगा ना ? अब बिलकुल आपको मज़ा आने वाला है क्योंकि इस बार बड़े यूटूबर Carry Minati ने Armaan Malik और उनकी दो पत्नियों को अच्छे से roast किया है l जिसके बाद Armaan Malik भड़के हुए है l

आपको बता दें कि Carry Minati ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह एक नहीं बल्कि चार चार यूटूबर को raost करते नजर आ रहे है l इसमें से एक यूटूबर Armaan Malik है l Carry Minati ने Armaan Malik और उनकी दो पत्नियों को लेकर बहुत ही मज़ेदार roast वीडियो बनाया है l आईये आपको बताते है वीडियो में क्या है ?

वीडियो में दिखाया है कि Carry Minati किसी की मय्यत में सफ़ेद रंग के कपडे पहन कर गए है और उनके साथ उनकी दो पत्नियां भी नजर आ रही है यानी कि Kritika Malik और Payal Malik l हालांकि इस व्लॉग में Carry Minati ने अपना नाम संग्राम रखा है l उनकी दो पत्नियों का नाम है अंजू और मंजू l अब इस वीडियो की बात करे तो Carry Minati बड़े ही मज़े से Armaan Malik और उनकी दो पत्नियों को roast करते नजर आ रहे है l अपनी दोनों पत्नियों को लेकर वह किसी की मय्यत में जाते है और अपनी पत्नियों के माथे पर पत्नी नंबर 1 और पत्नी नंबर 2 लिखते है l यह पूरा ही वीडियो बड़ा मज़ेदार है l इस वीडियो में Carry Minati ने Armaan Malik की फैमिली को जमकर roast कर दिया है l

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक नहीं कई ऐसे यूटूबर है जो हर दिन Armaan Malik और उनकी पत्नियों को ट्रोल करते दिखते है l अब यूटूबर Carry Minati कहा पीछे रहने वाले थे l उन्होंने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए और Armaan Malik और उनकी दो पत्नियों को लेकर मजेदार roast वीडियो बना दिया l जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है l लोग वीडियो देखने के बाद हंस हंस कर लोटपोट हो गए l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version