"Two CRPF troopers killed, two injured in militant attack in Manipur | Latest News India - Hindustan Times"

वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद हुआ मणिपुर में CRPF के जवानों पर हमला, 2 जवान हुए शहीद

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान का समापन हो चुका है। वहीं मणिपुर के नारनसेना इलाके में आधी रात को कथित कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 2 जवान शहीद हो गए हैं l वहीं हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं l यह जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं l इस हमले की जानकारी खुद मणिपुर पुलिस ने दी और साथ ही यह भी बताया कि यह हमला आधी रात को हुआ है l मणिपुर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है वहीं वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद ये हमला किया गया है l

आपको बता दें कि इस मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘उग्रवादियों ने पोस्ट को निशाना बनाकर पहाड़ी की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी की l गोलीबारी रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और देर रात लगभग सवा दो बजे तक जारी रही l आतंकवादियों ने बम भी फेंके, जिनमें से एक बम सीआरपीएफ की 128 बटालियन की चौकी में फट गया l” जानकारी के लिए बता दें कि सीआरपीएफ जवानों को आईआरबीएन शिविर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था l पुलिस ने इस मामले के बाद बताया कि हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है l

शुक्रवार को हुई है वोटिंग

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान का समापन हो चुका है। इस चरण में 88 सीटों के लिए शुक्रवार शाम छह बजे तक 68.49% मतदान हुआ। सात राज्यों में मतदान प्रतिशत 70 फीसदी से अधिक रहा। वहीं, आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक होगी। इसमें अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवार का फैसला हो सकता है। उधर, मणिपुर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ है, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *