राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को नज़र में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दो दिन के लिए दिल्ली के स्कूल बंद रखने का एडवाइजर जारी किया है। इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया X के द्वारा दी है।

दिल्ली में ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने की आशंका

गुरुवार से दिल्ली में प्रदुषण की वृद्धि हुई है जिससे बच्चो और बूढ़ो का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने कक्षा पांचवी तक के बच्चो को 2 दिन का अवकाश दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं, नोएडा में दोपहर 12 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 695 पर जा पहुंचा। कई लोगों ने आंखों में जलन तक की शिकायत की। यह इस सीजन का सर्वाधिक एक्यूआई है और यह लगातार छठा दिन रहा जब वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। जैसे-जैसे हवा गंभीर श्रेणी की ओर रुख कर रही है वैसे-वैसे ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने की आशंका बढ़ रही है। इसी के चलते दिल्ली में दो दिन स्कूल बंद करने का नोटिस जारी किया है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version