जैसा की हम सभी जानते है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा दिनांक 24 सितम्बर को शादी के बंधन में बांधने जा रहे है। परिणीति के फैंस बहुत बेसब्री से उनके मिसीज चड्डा बनने का इंतज़ार कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन उदयपुर है।

कितना पढ़ी लिखी है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा

परिणीति चोपड़ा एक लक्ज़री लाइफस्टाइल जीती है। वह बॉलीवुड का शानदार सितारा कही जाती है। अगर इनकी क्वालिफिकेशन की बात करे तो परिणीति काफी पढ़ी लिखी है। परिणीति की स्कूलिंग अम्बाला से हुई है। इसके बाद वो इंग्लैंड गयी और वहाँ अपनी हायर एजुकेशन पूरी की l उन्होंने मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकनोमिक होनर्स में डिग्री हासिल की है। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्हें बॉलीवुड का सितारा बनकर चमकना था।

राघव चड्डा की बात कि जाये तो उन्होंने सीए की पढ़ाई की हुई है l उन्होंने दिल्ली से ही अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट से सीए की पढ़ाई की। वही राघव ने अपनी हायर एजुकेशन लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पूरी की। आपको बता दे कि राघव की तरह उनकी बहन भी काफी एडुकेटेड है l वह सीए है l राघव के पिता जी एक बिज़नेस मैन है l उनकी मां हाउस वाइफ हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version