मैं डॉक्टर ग्लॉसी सभरवाल, जीवन माला अस्पताल का एक अभिन्न अंग हूँ और जीवन अस्पताल परिवार के १५० डॉक्टर्स में से एक हूँ और पिछली पांच पीढ़ीओं से हम सब समाज में रहकर जरूरतमंदों की सहायता के उस प्रण को पूरा करने में पूरी शिद्दत से लगे हैं जो कभी लाला जीवन राम जी ने वर्षों पहले लिया था
सराहना किसको अच्छी नहीं लगती, हमें भी अच्छा लगता है जब हमारे काम को सराहा जाता है और जिस समाज के लोगों को सेहतमंद रखने की कोशिश करते हैं उन्ही के द्वारा हमें सम्मानित करना गौरव की बात है हमारे समाज की महिलाएं, हमारी मायें – बहने घर हो या ऑफिस दोनों जगह की चुनौतियों से कमर कस कर सामना करती हैं घर में परिवार की और ऑफिस में बॉस की उम्मीदों पर खरा उतरना असंभव सा लगता है पर हिंदुस्तानी महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं पर एक बात का दुःख पहले हुआ करता था की वे इस आपा- धापी में अपनी सेहत की तरफ से अनजाने में बेफिक्र हो जाती हैं

क्यूंकि मैं एक रेडियोलाजिस्ट हूँ तो मैंने इसके मद्दे – नज़र कई रोग निरोधी जांचो को करवाने के लिए प्रोत्साहित किया
यह वो रोग और समस्याएं हैं की जिनका पता अगर शुरुआती दौर में लगता है तो बहुत सी बहुमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती हैं जीवन माला अस्पताल जरूरतमंदो की मदद की सोच को सर्वपरि मान कर चलता है और इसकी नयी पीड़ी के द्वारा मॉडर्न तकनिकी के समावेश से इसके समाज कल्याण के योगदान में चार चाँद लग गए हैं हम सब जीवन माला परिवार के सदस्य और पूरी टीम रात – दिन अपनी पूरी निष्ठा से जरूरतमंदों और बीमारों की सेवा में लगे रहते हैं और हमें अपनी पूरी टीम पर गर्व है।

और अंत में मैं धन्यवाद करती हूँ कि नारी शक्ति प्लेटफार्म ने मुझे ये मौका दिया मुझे प्रोत्साहित किया और ये सब व्यवस्था की ताकि में आपने समाज के साथ और काम कर सकू, उनके जुड़ सकू. साथ ही में लिटिल इंडिया फाउंडेशन जीके सात मैं पिछले कुछ सालों से जोड़कर समाजी कामों मैं सात देती हों।

#drglossysabharwal
#narishaktiawards #littleindiafoundation
#rajdhanigauravawards
#harsimar_official

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version