नई दिल्ली- शांति रत्न फाउंडेशन में 15 मार्च को नशा फाउंडेशन दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया और भव्य कार्य्रकम छतरपुर ब्रांच में आयोजित किया गया। कार्य्रकम में संस्था के प्रेजिडेंट इंदरजीत सिंह और उनके साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्तित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मधुर शर्मा, संगीता वर्मा, तरुण अरोरा एडवोकेट, पवन आनंद जी रहे। शांति रत्न फाउंडेशन के 5 सेंटर ने कार्य्रकम में भाग लिया और सभी ने नुक्कड़ नाटक के माद्यम से नशा मुक्त होने का तरीका बताया। संस्था की हर ब्रांच के बच्चों ने सिंगिंग, डांसिंग और नुक्कड़ नाटक किया जिनको गेस्ट ऑफ ऑनर के द्वारा जज किया गया और अंत मे जीतने वाले को खिताब दिया गया। शांति रत्न फाउंडेशन में 400 से 500 से भी अधिक मरीजों का इलाज हो रहा है, संस्था के 5 सेंटर दिल्ली में चलाए जा रहे है और कई राष्ट्रीय पुरुस्करों से नवाजा जा चुका है। संस्था में वे सभी व्यसनी हैं जो व्यसन से पीड़ित हैं, इलाज के लिए शांति रत्न फाउंडेशन की छत के नीचे आए हैं और उन्हें एक छत के नीचे अच्छी तरह से योग्य कर्मचारियों, स्वच्छ वातावरण आदि के साथ अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना के साथ की गई थी। संस्था की तारीफ करते हुए सभी गेस्ट ने कहा कि बहुत अच्छा कार्य कर रही है संस्था और श्री इंदरजीत सिंह जी के द्वारा बहुत अच्छा सरहनीय कार्य किया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version