शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की दीवार गिरी, चार महीने पहले ही हुआ था निर्माण। चुनाव में इतने वादे किए पूरे कुछ न हो सके। लगातार कालकाजी की स्थिति बिगड़ रही है l पानी की समस्या होती जा रही है, लोग परेशान है लेकिन आतिशी जी गायब है। वोट लेते वक्त जो कि डोर टू डोर वो आज लोगो के बीच नही जा रही है। अब लोगों को पता लग रहा है कि वोट देकर कैसा स्वयभाव मिल रहा है। हंसराज सेठी मार्ग देशबंधु कॉलेज रोड पर अतिकर्मण्य बढ़ता जा रहा है लेकिन MLA की आँखें बंद है, अब कुव्ह नही दिखता। पहले आरोप प्रतिआरोप लगते गए लोग सुनते गए, अब पावर आने के बाद भी अतिकर्मण्य नही हटा पा रही है दिल्ली की शिक्षा मंत्री जी। दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी स्थित दिल्ली सरकार के एक नवनिर्मित स्कूल की दीवार शनिवार को गिर गई. यह स्कूल दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा इलाके में आता है l बारिश के कारण हुई इस घटना को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है l लगातार लोगों का कहना है आतिशी जी के आफिस जब जाओ टैब मिलती नही है, समस्या का समाधान तो दूर की बात है। जब लेने थे वोट तो आती थी रोज़, अब सत्ता के बाद भाड़ में जाये लोग। क्या होगा आने वाले समय मे पता नही लेकिन जो अपने क्षेत्र में लोगों की समस्या न सुन सके वो देश के लिए कैसे साबित होगा सच्चा और अच्छा l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version