फिलहाल एलन मस्क के टेस्ला को किसी भी तरह की टैक्स इंसेटिव देने की सरकार की कोई प्लान नहीं है l इस पर रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने बताया कि अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला को टैक्स छूट देने का वित्त मंत्रालय के सामने कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है l बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की l उस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं टेस्ला भारत में निवेश करे l तब प्रधानमंत्री ने इस बारे में घोषणा किए जाने के संकेत दिए थे l भारत मे निवेश से पहले टेस्ला टैक्स छूट की मांग करती रही है l परन्तु रायटर्स के मुताबिक रेवेन्यू सेक्रेटरी ने साफ किया है किसी भी प्रकार की टैक्स छूट का मामला डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के समक्ष विचाराधीन नहीं है l टेस्ला और भारत सरकार के बीच पिछले कुछ वर्षो से टेस्ला के निवेश को लेकर बातचीत होती आई है l भारत में एलन मस्क टेस्ला की टेस्ला फैक्ट्री लगाना चाहते हैं l परन्तु इसके साथ ही टेस्ला ने इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कस्टम ड्यूटी में छूट की मांग की है l लेकिन भारत सरकार उसकी मांग को खारिज करती रही है l टेस्ला भारत में फैक्ट्री लगाने से पहले यहां कारों की टेस्टिंग करना चाहती है l

परन्तु इससे पहले पिछले साल लोकसभा में भारी उद्योग मंत्रालय की तरफ से प्रश्नकाल में कहा गया था कि ऐसा नहीं हो सकता है कि बाजार भारत हो और नौकरी के अवसर चीन में पैदा हो l इसके बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा था कि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन करे उसके बाद ही सरकार किसी टैक्स रिआयत के बारे में विचार करेगी l सरकार की तरफ से कहा गया कि ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेंट्स और एडवांस केमिस्टरी सेल बैटरी के लिए पीएलआई स्कीम लेकर सरकार आई है l यह योजना घरेलू के साथ विदेशी कंपनियों पर भी लागू होता है l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version