हरियाणा में चुनाव का माहौल चरम सीमा चल रहा है। कई पार्टियां जोरों शोरों से पार्टी का प्रचार जगह जगह कर रही है। वहीं 6 सितम्बर यानि की शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट मिला और अपने निवास स्थान चरखी दादरी क्षेत्र के जुलना विधानसभा की सीट से उमीदवार बनाया। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के पूर्व नेता और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर संदेह दिखाया है। साथ में यह भी कहा की विनेश इस चुनाव में हारेंगी।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के पूर्व नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने अपने टेलीफोनिक वार्तालाब के बयान में कहा कि ‘ इस बार विनेश फोगाट चुनाव हारेगीं। क्योंकीं राहुल और कांग्रेस के दवारा स्क्रिपट को लिखना अभी बाकी है और ओलिंपिक में जो भी हुआ उसे कैसे मोदी की सरकार को कसूरवार कैसे बातयें बस वो बाकी है।’ उन्होंने आगे ये भी कहा की ‘ जब विनेश और बजरंग को स्क्रिपट मिल जाएगी तो उसी समय वो दोनों पूरा आरोप मोदी सरकार पर ढाल देंगें , क्योंकीं विनेश को आरोप लगाने की आदत है वो दूसरों पर दोष लगाने में माहिर है अपनी गलती ना मान कर दुसरों पर सारा आरोप ढाल देती है।

विनेश की कुश्ती को भी किया बदनाम.

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बयान में आगे कहा की ‘ विनेश और बजरंग को सिर्फ कांग्रेस ने अपना मोहरा बनाया है कांग्रेस दोनों को अपने इशारों पर नचा रहे हैं। कांग्रेस विनेश और बजरंग को अपनी पार्टी में शामिल करके पछतायेगा। ‘ उन्होंने आरोप यह भी लगाया की कांग्रेस ने दोनों को अपना मोहरा बना कर प्लानिंग के साथ अपनी पार्टी में शामिल किया है और इसके पीछे कांग्रेस की एक बड़ी साजिस है वह सिर्फ दोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।यह तो वकत बताएगा की बृजभूषण शरण सिंह की ये भविष्वाणी कितनी सच्च साबित होती है। क्या कांग्रेस ने विनेश और बजरंग को अपनी पार्टी में शामिल करके कहीं अपने पैर कुल्हाड़ी तो नहीं मार ली ?

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version