स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सनी देओल की धमाकेदार फिल्म GADAR 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया l फिल्म का पांच दिन का टोटल कलेक्शन ढाई सौ करोड़ पहुंच गया है l सनी पाजी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया l वहीं दूसरी तरफ GADAR 2 को टक्कर देने वाली अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने बाकी दिनों के मुकाबले अच्छी कमाई की l परन्तु इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंटर नहीं हो पाई l

फिल्म GADAR 2 का टोटल कलेक्शन :

आपको बता दें कि सनी पाजी की फिल्म GADAR 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचाया हुआ है l फिल्म हर दिन दुगनी संख्या में कमाई कर रही है l फिल्म ने चार दिन में 173.58 करोड़ रुपए की कमाई की है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म ने 55.50 करोड़ का कलेक्शन किया l ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 229.08 करोड़ हो गई है l

GADAR 2 का टोटल दिनों का कलेक्शन

. GADAR 2 के पहले दिन का कलेक्शन 40.10 करोड़ रुपए था l

. GADAR 2 के दूसरे दिन का कलेक्शन 43.08 करोड़ रुपए था l

. GADAR 2 के तीसरे दिन का कलेक्शन 51.70 करोड़ रुपए था l

. GADAR 2 के चौथे दिन का कलेक्शन 38.70 करोड़ रुपए था l

सनी पाजी की फिल्म GADAR 2 ने छुड़ाए OMG 2 के छक्के

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ने जितनी कमाई चार दिन में की है, उतनी करीब फिल्म GADAR 2 ने अपने पांचवे दिन में कमा लिया है l आइए आपको बताते है फिल्म ने बाकी दिनों में कितनी कमाई की l

. OMG 2 का पहले दिन का कलेक्शन

. OMG 2 के पहले दिन का कलेक्शन 10.26 करोड़ रुपए था l

. OMG 2 के दूसरे दिन का कलेक्शन 15.30 करोड़ रुपए था l

. OMG 2 के तीसरे दिन का कलेक्शन 17.55 करोड़ रुपए था l

. OMG 2 के चौथे दिन का कलेक्शन 12.06 करोड़ रुपए था l

बता दें कि ऐसे चार दिन में फिल्म की टोटल कमाई 55.17 रही l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म ने 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया l ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 229.08 करोड़ हो गई है l पांच दिनों का कुल कलेक्शन 73.67 करोड़ रुपए हो गया l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version