नई दिल्ली व्यापार के क्षेत्र में उद्यमियों को उनके विशिष्ट कार्य उपलब्धि के लिए ग्लोबल दिल्ली : व्यापार के क्षेत्र में उद्यमियों को उनके विशिष्ट कार्य उपलब्धि के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन ने मीडिया हाउस के सहयोग से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ग्लोबल बिजनेस एचीवर्स एवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापार के क्षेत्र में अपनी सेवा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमी,संस्था एवं एंटरप्रेन्योर को सम्मानित किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसआईसी के पूर्व चैयरमैन एच पी कुमार, नेशनल कन्वेनर बीजेपी राजेश शर्मा, चेयरमैन एमएसएमयू गोपाल कोतवाल वाले, चेयरमैन एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स इंद्रजीत घोष, वर्ल्ड हयूमन राइट्स प्रोटक्सन कमीशन्स के अध्यक्ष तपन कुमार राउतारे, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी रोहित पांडे आदि उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले विशिष्ट लोगों में राज डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक राज जैन, वाल्टज फार्मासिटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव सिंह, ग्लोबल कंसल्टेंट एंड इंजीनियरस के प्रोपराइटर बी एस सिंह, सुभाष इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर रमेश महतो, जे एम इंजीनियरस के प्रोपराइटर मनीष सिंह, एन पी स्टैंम्पिंग के प्रोपराइटर नारद प्रसाद, अवानी प्रिया स्कुरिटी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव,साइकोरियन मेट्रिमोनियल , रतन सांस,अमिता सेठी, अंश ब्यूटी केयर ,मेडीटेक हेल्थ केयर,अक्षत अग्रवाल, स्टुडियो फोटो डिजायर,अमिता भाटिया, पायल इलेक्ट्रिकल्स, एन पी स्टांपिंग इत्यादि प्रमुख थे ।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक अनुज सक्सेना, बाल नृत्यांगना तमजीद व आयुषी , इल्यूनिस्ट इनसेन अशीष,विनय आदित्य राय इत्यादि कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्होंने बताया हमारी संस्था व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी,

यह संस्था व्यापारियों के लिए बिजनेस एचीवर्स एवार्ड नियमित तौर पर करती रहेगी ताकि मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स को एक मंच पर लाया जा सकें !वही इस पूरे इवेंट को मैनेज करने वाली संस्था मीडिया हाउस के सीईओ ने बताया कि यह अवार्ड कोरोनाकाल के बाद २०२१ में व्यापारियों को मोरल सपोर्ट करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। पूरे देश से बिजनेस करने वाले कुछ खास लोगो का चयन किया जाता है। मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स के सामंजस कायम करने के लिए यह फाउंडेशन अच्छा काम कर रहा है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version