राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज़ादी के महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं l दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी कमर कस ली है l स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमला होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से पुरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस गत दो माह तैयारी शुरू कर दी थी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है ताकि वाहनों की सुगम आवाजाही हो सके l देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पुलिस तैनात की हुई है l

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 8 मार्ग (नेताजी सुभाष, लोथियन, एसपी मुखर्जी, चांदनी चौक, निशाद राज, एस्प्लेनेड और इसके लिंक मार्ग) राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड रविवार (13 अगस्त) को सुबह चार बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा l

पार्किंग की सुविधा न होने पर इन जगहों पर जाने से बचें

एडवाइजरी के अनुसार, रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें l

आपको बता दें कि दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में निर्देश जारी किए हैं और इन आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील भी लोगों से की है। 15 अगस्त को पीएम रूट से लाल किला तक लगभग दस हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। अकेले लाल किला व आसपास लगभग पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। लाल किला व आसपास एक हजार से अधिक आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए ऊंचे मचान व मोर्च बनाए गए हैं। लाल किला के आसपास किसी भी तरह के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध है। दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल के लिए कई बैठके भी हो चुकी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से लाल किला पर पहली बार इजरायली सॉफ्टवेयर से युक्त आटोमेटिक फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरस) समेत आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।

इन मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल

नॉर्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली और इसके आसपास यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना होगा l इसमें कहा गया है कि ईस्ट और वेस्ट की तरफ आवाजाही के लिए वाहन एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड- एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड आदि वैकल्पिक मार्गों का रुख करें l इसके अलावा लोहे का पुराना पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा l 12 अगस्त की रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की भी अनुमति नहीं होगी l

लगाए सीसीटीवी कैमरे: डीसीपी

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लाल किला के हर क्षेत्र को कवर करते हुए यहां लगभग 550 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर एफआएस कैमरे लगे हैं। सिस्टम में पहले से आतंकियों व बदमाशों का डोजियर का डाटाबेस में है। कैमरा उनके चेहरों को पकड़ते ही पुलिस को अलर्ट कर देगा। लाल किला के आसपास व पीएम रूट पर भी आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर हलचल पर नजर रखने के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version