सारा अली खान की फिल्म “जरा हटके जरा बचके” अभी हाल ही में रिलीज़ हुई है l लोगो में इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा क्रेश देखने को मिला l इसी के साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी बहन की हाल ही में आई फिल्म जरा हटके जरा बचके देखने गए थे l जब वह फिल्म देख कर सिनेमा हॉल से भार निकले तो एक्टर काफी इरिटेटेड नजर आए l इब्राहिम अली खान मीडिया पर भड़कते नजर आए l क्या थी वजह ? क्या फिल्म की वजह से सारा के भाई को फिल्म पसंद नहीं आई! इब्राहिम का मूड़ फिल्म को देख खराब हो गया था?

क्या हुआ सिनेमा हॉल के बाहर :-

दरअसल, जब विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म देखकर इब्राहिम थिएटर से बाहर निकल रहे थे, तभी उनके रास्ते में ढेर सारे पैप्स आ गई l इस दौरान उन्हें घेर लिया गया l इब्राहिम खुद को बचा कर वहां से निकल रहे थे, तो इस दौरान उनसे लगातार सवाल किए जाने लगे कि फिल्म कैसी लगी l हालांकि इब्राहिम ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और इस दौरान वे चिढ़े हुए भी दिखे l ऐसे में पैप्स ने उन्हें जाने दिया l

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है l वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि इब्राहिम लोगों को चिढ़ कर इग्नोर करते हुए आगे बढ़ते हुए नजर आए l इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं l बहुत से लोग इस पर उनकी टांग खिंचाई भी करते दिखे l इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी l एक यूजर ने वीडियो देख कहा- ‘एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रहा है जैसे सैफ अली खान का बेटा हो..हाहा’, दूसरे बंदे ने हंसते हुए कहा- उसका बेटा ही है l एक ने कहा- उसके मुंह में कैमरा घुसा रहे हो यार कोई भी चिढ़ जाएगा l एक ने कहा- कितना फनी लग रहा है ये l एक यूजर ने लिखा- मीडिया भी पता नहीं किस किस के पीछे प़ड़ जाती है l एक ने कहा- ऐटीट्यूड ऐसा है कि जैसे 10-15 हिट्स दे दिए हों l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version