वानवड़ी, पुणे में ‘द ब्लेस्ड वन्स’ संस्था ने विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए अपनी पांचवीं शाखा शुरू की। यह केंद्र ITG थेरपी मॉडल के ज़रिए बच्चों को थेरपी, शिक्षा और जीवन कौशल सिखाने पर केंद्रित है। संस्था Coables प्लेटफॉर्म से दूर-दराज़ के बच्चों को भी ऑनलाइन थेरपी सेवाएं प्रदान कर रही है।

WhatsApp Image 2025 04 14 at 4 00 39 PM

विशेष बच्चों के लिए शिक्षा और थेरपी का समावेशी प्रयास

पुणे में 8 अप्रैल 2025 कोविशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए समर्पित संस्था द ब्लेस्ड वन्स ने अपनी पांचवीं शाखा वानवड़ी, पुणे में शुरू की है। इस केंद्र का उद्घाटन जानी-मानी समाजसेविका श्रीमती सुशीलाबाई बंब ने किया, जो अपने पूरे जीवन को समाजसेवा को समर्पित करने वाली प्रेरणादायी महिला हैं।

WhatsApp Image 2025 04 14 at 4 00 41 PM

आईटीजी थेरपी मॉडल के साथ शिक्षा की ओर कदम

इस शाखा में विशेष बच्चों को थेरपी, शिक्षा और दैनिक जीवन कौशल सिखाने के लिए ITG थेरपी मॉडल (इंडिविजुअल-टैंडम-ग्रुप) लागू किया जाएगा, जो पहले से ही पुणे, पटना और नागपुर में 300+ बच्चों को लाभ पहुंचा चुका है। संस्थापक श्री अमितेज प्रियदर्शी ने कहा, “हर नई शाखा एक नए परिवार तक हमारी सेवाएं पहुंचाने का प्रयास है—सुलभ, समावेशी और सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम।” इस आयोजन में अभिभावक, शिक्षक, थेरपिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। Coables नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से द ब्लेस्ड वन्स दूर-दराज़ के बच्चों तक भी थेरपी सेवाएं पहुंचा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version