नोएडा 21अगस्त।इनर व्हील क्लब नोएडा द्वारा तीज का उत्सव गुलशन 129 मॉल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर डी डी आर डब्ल्यू ए के चेयरमैन श्री एन. पी. सिंह थे l उन्होंने अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ भारतीय संस्कृति व त्यौहार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम का शुभारंभ इनर व्हील क्लब नोएडा की अध्यक्षता रितु दिल्लन ने स्वागत भाषण के साथ किया l डॉ. लीना चौहान ने पारंपरिक राजस्थान पोशाक में कार्यक्रम का संचालन कर सभी का मन मोह लिया l

क्लब एडवाइजर आशा वालिया जी ने इनर व्हील क्लब नोएडा द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यो की प्रशंसा की l वरिष्ठ सदस्य व भूतपूर्व अध्यक्ष शर्मीला जी ने कार्यक्रम को सराहा l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क़्वीन व तीज प्रिंसेस प्रतियोगिता थे l तीज क़्वीन ज्योति मेहता, प्रथम रनरअप शैला, द्वितीय रनरअप स्मिता l तीज प्रिंसेस मनीषा शर्मा, प्रथम रनरअप शोभा, द्वितीय रनरअप स्वाति रहीं l यहां पर फ्री मेहंदी वाली की सुविधा थी l सुन्दर फूलों से सजा झूला, घेवर व चाट का इंतजाम था l कार्यकारिणी टीम अनीता पांडे, सुमिता, रीता, अंजलि, शालिनी व निधि, रश्मि का विशेष योगदान रहा l तेज क़्वीन व प्रिंसेस प्रतियोगिता की जज शिक्षण क्षेत्र में जानी मानी हस्तियां अनीता सहगल, मनु भुल्लर व दीपिका शर्मा थी l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version