इन दिनों सोशल मीडिया पर SDM ज्योति मौर्या के नाम से एक वीडियो काफी चर्चाओं में बना हुआ है l इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पति-पत्नी आपस में लड़ रहे हैं। वीडियो में ज्योति मौर्या अपने पति से कहती है कि मेरे मां बाप जमींदार लोग हैं। हम अपना खर्च खुद उठा सकते हैं। साथ ही वह अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए और आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए नजर आ रही है।

लोगो का ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में दिखने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि SDM ज्योति मौर्या हैं। जो अपने पति को धोखा देने और रिश्वत लेने के आरोपों में पकड़ी गयी थी l वही एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- ये हैं SDM ज्योति मौर्या। इनके मुँह से टपकती मीठी बातें। इस वीडियो को लेकर लोगो में संदेह है कि यह वीडियो फेक है या रियल l वहीं, ज्योति मौर्या ने खुद भी वीडियो का खंडन करते हुए इसे फेक बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स में हमें इसका हाई क्वालिटी वीडियो भी मिला। इसमें महिला का चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है। जिससे पता चलता है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला SDM ज्योति मौर्या नहीं बल्कि कोई और है।साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो में दिख रही महिला SDM ज्योति मौर्या नहीं बल्कि कोई और है।

क्या है SDM ज्योति मौर्या से जुड़ा पूरा मामला :-

जानकारी के आपको बता दें कि यूपी के पंचायती राज विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य ने बरेली में तैनात पत्नी ज्योति मौर्या (पीसीएस अधिकारी) और उनके प्रेमी मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी पीड़ित पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी तहरीर दी है। बता दें कि ज्योति मौर्या ने अपने पति से पढ़ने की इच्छा जताई जिसके बाद पति ने उन्हें पढ़ाया लिखाया l उसके बाद साल 2015 में आलोक मौर्या की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था। कई जिलों में SDM रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है। ज्योति मौर्या के पति ने उन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यही पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version