मणिपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख कर इंसानियत के साथ कुदरत भी शर्मसार हो जाए l जिस देश में नारी को भगवान का दर्जा दिया गया हो, उसके साथ ये हादसा विचलित कर रहा है। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। मणिपुर में जातीय हिंसा की आग में दो महीने से ज्यादा समय से लोग झुलस रहे है l वहां शांति बहाल करने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं l वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस आग को फिर भड़का दिया है l

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है l जिसके बाद मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की जा रही है l इन सबके बीच 20 जुलाई गुरुवार को केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं के वीडियो को शेयर करने पर रोक लगा दी है l केंद्र सरकार की ओर से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश जारी करते हुए मणिपुरी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर करने से रोकने को कहा है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है, क्योंकि मामले की अभी जांच चल रही है l

नहीं सुधर रहे मणिपुर के हालात :-

आपको बता दें कि मणिपुर में दो महीने से ज्यादा समय से जातीय हिंसा की चपेट में घिरे हालातों को सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं l बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीते 10 दिनों में मणिपुर के हालात में सुधार आया है l वहीं, इन बयानों के बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो महिलाओं की न्यूड परेड कराने के वीडियो ने बवाल मचा दिया है l बता दें कि सोशल मीडिया पर मणिपुर का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह पर सियासी दलों की ओर से लगातार निशाना साधा जा रहा है l वहीं, बीजेपी नेताओं की ओर से भी इस घटना की कड़ी निंदा की गई है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version