कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान वापस ले लिया है l इस बात का दावा किया जा रहा है कि कथित नाबालिग पहलवान ने दिल्ली के कनॉट प्लेट पुलिस स्टेशन जाकर अपना बयान वापस लिया l जिसके बाद पुलिस उसे पटियाला हॉउस कोट ले गई और वहां उसने अपने बयान वापस ले लिए l

बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोप पर नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस लिए?

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान वापस ले लिया है l जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि वहां पहलवान के दादा और पिता भी मौजूद थे l हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है l वहीं दूसरी ओर नाबालिग पहलवान के पिता ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है l गौरतलब है कि अब बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज पॉक्सो एक्ट हट सकता है l क्योंकि जिस महिला पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे उसकी उम्र को लेकर विवाद हो गया है l लड़की के चाचा कहते हैं कि वो बालिग है परन्तु दूसरी तरफ उसके पिता का कहना है कि उनकी बेटी 16 साल की है l बता दें कि यदि इस बात में सच्चाई निकली तो यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पहलवान के अपने बयान वापस लेने से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की मुसीबत बढ़ जाएगी।फिर बृजभूषण सिंह का पक्ष मजबूत हो जाएगा। हालांकि नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस लिए हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version