Google और Nokia ने अपने कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला किया l जहां Nokia ने अपनी सेल में गिरावट के कारण 20 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर करने का निर्णय लिया है वहीं दूसरी तरफ Google ने भी कई लोगों को बाहर कर दिया है l

बता दें कि एक तरफ तो जहां कई सारी कंपनियां दूसरी छमाही के अपने नतीजे जारी कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों में एक बार फिर ले-ऑफ की प्रक्रिया शुरू हो गई है l एक बार फिर Linkedin के बाद टेक कंपनी गूगल के न्‍यूज विभाग में ले-ऑफ हो गया है l 40 से ज्‍यादा कर्मचारियों को इस बार कंपनी ने बाहर कर दिया है l यह ले ऑफ का सिलसिला यही नहीं रुक रहा है बल्कि Nokia कंपनी ने अधिक संख्‍या में कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला लिया है l ऐसा अनुमान हैं कि Nokia 15000 से ज्‍यादा कर्मचारियों को बाहर कर सकता है l

क्‍या कहा Google कंपनी के प्रवक्‍ता ने?

बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के प्रवक्‍ता ने कर्मचारियों के ले-ऑफ पर कहा कि गूगल का न्‍यूज सेक्‍शन कंपनी का एक लॉन्‍ग टर्म प्रोजेक्‍ट है l आगे उन्होंने बताया कि कंपनी के इस बदलाव से कुछ लोग भले ही प्रभावित हुए हैं परन्तु हमारे इस सेक्‍शन में 100 से अधिक लोग काम कर रहे हैं l कंपनी का कहना हैं कि जो लोग इसमें प्रभावित हुए हैं कंपनी उन्‍हें पूरा सहयोग कर रही है l गूगल या दूसरे मौकों के लिए उन्‍हें पूरी मदद की जा रही है l

Nokia भी सेल गिरावट के कारण करेगी छंटनी

बता दें कि जहां गूगल ने अधिक संख्‍या में कर्मचारियों को बाहर किया वहीं दूसरी तरफ Nokia ने भी अपनी सेल में गिरावट के कारण 20 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर करने का निर्णय लिया है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी सेल में आई गिरावट के कारण अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रही है l कंपनी में करीब 86 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं l अगर ऐसे में 20 प्रतिशत लोग बाहर होते हैं तो 15000 लोगों की नौकरी जा सकती है l कंपनी ने कहा कि 5जी उपकरणों की सेल में अमेरिका और यूरोप में हुई कमी के कारण कंपनी को ये कदम उठाना पड़ रहा है l

Linkedin ने भी बाहर किए 600 से अधिक कर्मचारी

बता दें पहली छमाही के बाद दूसरी छमाही में ऐसा मानों कि कर्मचारियों को निकाले जाने का जैसे ट्रेंड शुरू होता जा रहा हो l Google से पहले Linkedin ने 688 कर्मचारियों को बाहर कर दिया हैं l कंपनी ने कहा कि उसने कॉस्‍ट कटिंग से लेकर आने वाले समय में ज्‍यादा बेहतर करने की चुनौती के चलते ये कदम उठाया है l जानकारी के लिए बता दें ये छंटनी कंपनी ने इंजीनियरिंग, टैलेंट और फाइनेंस टीम में काम करने वाले लोगों के बीच की थी l अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में इस साल में अब तक 1 लाख से ज्‍यादा लोगों की नौकरी जा चुकी है l बता दें यह सभी नौकरियां टेक सेक्‍टर में गई हैं l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version