नई दिल्ली के होटल ताज में आयोजित किया गया मिसेस इंडिया-वन इन ए मिलियन सौन्दर्य प्रतियोगिया,इसमें देश के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया | देश की विविधता की झांकी देते हुए इस कार्यक्रम ने सौन्दर्य और बुद्धिमत्ता का सुंदर समन्वय किया | मूल रूप से कानपुर की निवासी श्रीमती निर्मल द्विवेदी को उत्तर प्रदेश के अंबेसडर के रूप में चुना गया निर्मल लेखिका हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं |

किसान परिवार की बेटी निर्मल द्विवेदी के बड़े भाई आईआईटी कानपुर के रजिस्ट्रार है तथा छोटे भाई भौतिक विज्ञान के विशेषज्ञ तथा प्राचार्य हैं | निर्मल के पति डा0 संजय द्विवेदी वैज्ञानिक हैं और “सीड कंपनी” के मालिक हैं | ये दो बच्चों की माँ हैं | निर्मल अपनी सफलता का श्रेय अपने तथा पति छोटे भाई को देतीं हैं |


यद्यपि निर्मल इस समय तकनीकी एवं संचार के गढ़ बंगलूरू में रहती हैं परंतु उन्होंने अपने मूल राज्य का प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया | वे चाहती हैं की इस राज्य की सभी लड़कियाँ व महिलाएँ प्रगतिशील विचारधारा रखेँ तथा अपने देश व राज्य का गौरव बढ़ाएँ

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version