नई दिल्ली – यूएसडीए नेशनल ऑर्गेनिक प्रोग्राम (एनओपी) और एफएसएसएआई ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को “उन किसानों द्वारा उगाया जाता है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हैं। आजकल ऑर्गेनिक फूड को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है l हमारा खान-पान शरीर के विकास में मदद करता है l हालांकि पिछले कुछ सालों से खानपान को लेकर लोगों ने बहुत लापरवाही बरतनी शुरु कर दी है, लेकिन कोरोना के बाद लोगों को काफी समझ आने लगा है कि हेल्दी रहना कितना जरूरी है l

अब लोग पोषणयुक्त खाने को अहमियत देने लगे हैं l ऐसे में लोगों का रुख ऑर्गैनिक फूड और केमिकल फ्री खाद्य पदार्थों की ओर काफी बढ़ रहा है l ये सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है l आजकल लोग ऑर्गेनिक फूड खाने लगे हैं l ये कोई ट्रेंड नहीं है बल्कि ये सही तरीका है चीजों को हेल्दी तरीके से खाने का और उन्हें हेल्दी रखने का l ऑर्गैनिक फूड और केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स के लिए नूट्रेलिस एग्रो फूड्स इस प्रक्रिया पर काम करती है l इस कंपनी के सीईओ प्रदीप द्विवेदी है l जो ऑर्गैनिक फूड प्रोडक्ट्स की सेल करते है l इनके प्रोडक्ट्स पूरी तरह से ऑर्गैनिक होते है l इनकी नोएडा बेस कंपनी है l अभी हाल ही में इन्होने जानी मानी ईकॉमर्स कंपनी रेचिसम के साथ एसोसिएट हुए है l यह दोनों कंपनी हेल्थ को बढ़ावा देने में एक दूसरे को मदद करेंगे l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version