Parineeti danced and entered her in-laws' house.

थिरकते हुए परिणीति ने किया अपने ससुराल में गृहप्रवेश

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी के बाद अब उनका घर में शानदार वेलकम किया गया l शादी के बाद परिणीति और राघव अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं l इसी के साथ एक्ट्रेस अपने पति के साथ गृहप्रवेश कर अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं l इस खास अवसर पर उन्होंने अपनी तस्वीरों को अपने फैंस के बीच शेयर किया है l परिणीति अपने पति राघव के साथ थिरकते हुए गृह प्रवेश किया l तस्वीर में राघव का वह शानदार घर दिख रहा है जो किसी महल से कम नहीं है l

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने अपनी शादी की तस्वीरों के बाद अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने गृह प्रवेश की तस्वीर भी शेयर की है l उन्होंने यह वीडियो और फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है l इंस्टा पर शेयर की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि परिणीति ने ग्रीन कलर का सलवार कुर्ता पहन के गृह प्रवेश किया है l राघव के साथ वह डांस करती हुई घर में एंट्री की हैं l वीडियो में आप दीवार में थापा लगाना और ऐसी ही कई रस्मों की तस्वीर आप देख सकते हैं l हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाए हुए परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही है l फोटो में आप देख सकते हैं कि कई रस्में दूल्हा दुल्हन करते हुए नजर आए हैं l ससुराल में परिणीति का बहुत ही शानदार स्वागत किया गया इस दौरान उनकी सास आरती उतारते भी नजर आई l

बता दें कि घर की इनसाइड तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राघव का घर सफेद कलर का है जो की बेहद चमचमता हुआ नजर आ रहा है l राघव ने अपने घर को एक महल की तरह शानदार तरिके से सजाया हुआ हैं l एक रूम में राघव और परिणीति की तस्वीर भी दिखाई दी है l आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि राघव की मां परिणीति को अपने प्यार से डॉग से भी मुलाकात करती हुई नजर आई है l अगर हम राघव की बात करे तो वह बेहतरीन कुर्ता पजामा में हमेशा की तरह बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं l नई बहू के स्वागत में घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *