अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते है तो आपके लिए भी यह खबर जानना बेहद जरुरी है l 15 अगस्त आने में अभी हफ्तेभर से ज्यादा का समय है, लेकिन इससे पहले ही राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब मेट्रो से आने जाने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाने के लिए मेट्रो से सफर करते हैं, तो आपको घर से थोड़ा जल्दी निकलना होगा l मेट्रो से आने जाने में इन दिनों पहले से ज्यादा समय लग रहा है। अब दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर एंट्री पॉइंट्स पर यात्रियों की तीन स्तरीय सुरक्षा जांच शुरू हो गई है। सोमवार को कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई।

आपको बता दें कि DMRC ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी है। DMRC ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सिक्योरिटी अपडेट- स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़े सुरक्षा उपायों के चलते अतिरिक्त समय चाहिए। ऐसे में यात्रियों का कुछ अतिरिक्त समय लगेगा। आपसे सहयोग की अपेक्षा है।’

बता दें कि एक दिन पहले भी आपने मेट्रो स्टेशनों पर देखा होगा कि एंट्री पॉइंट्स पर अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF का एक जवान मैनुअल तरीके से जांच करने के बाद ही यात्रियों को आगे जाने की परमिशन देता है। अगर आप भी मेट्रो स्टेशन पर लाइन में फंसते हैं तो घबराएं नहीं। एंट्री गेट पर CISF के जवान मैनुअली हर एक यात्री की जांच कर रहे हैं फिर उन्हें स्टेशन पर जाने की परमिशन मिल रही है।

पीक ऑवर्स में सबसे ज्यादा होगी परेशानी

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली मेट्रो में जांच बढ़ा दी गई है l दिल्ली मेट्रो में 15 अगस्त तक ऐसे ही चेकिंग जारी रहेगी l इसलिए सभी यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि मेट्रो से सफर करने के लिए घर से एकस्ट्रा समय लेकर ही चलें। एंट्री गेट के अलावा मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर भी जवान तैनात हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पीक ऑवर्स में हो रही है। पीक ऑवर्स में मेट्रो स्टेशनों के बाहर तक लंबी कतारें लग रही हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version